शामली छात्रवृत्ति पानी है तो करनी होंगी बायोमेट्रिक 75 प्रतिशत हाजिरी या उससे अधिक होगी तो मिलेगी छात्रवृत्ति की सुविधा|शासन के निर्देश पर डीआईओएस ने जिले के सभी कॉलेजों के प्रधानाचार्यों को विद्यार्थियों का आधार बेस उपस्थित प्रणाली (बायोमेट्रिक अटैंडेंस) की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।
शामली। शासन ने नए वित्तीय वर्ष 2022-23 में छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रति पूर्ति की सुविधा के लिए नई व्यवस्था लागू की है। नई व्यवस्था के अनुसार कॉलेजों में विद्यार्थियों की हाजिरी बायोमेट्रिक मशीन से लगाई जाएगी। जिन विद्यार्थियों की हाजिरी 75 प्रतिशत या उससे अधिक होगी, उसे ही छात्रवृत्ति की सुविधा मिलेगी।
पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक जाति दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना नियमावली के तहत नए शैक्षिक सत्र 2022-23 में शासन ने 75 प्रतिशत या उससे अधिक उपस्थिति वाले विद्यार्थियों को शैक्षिक भत्ता एवं शुल्क प्रतिपूर्ति की सुविधा देने का निर्णय लिया है। इस नई व्यवस्था के तहत भौतिक रूप से कक्षाओं का संचालन होने पर विद्यार्थियों के उपस्थित आधार बेस प्रणाली यानी बायोमेट्रिक अटेंडेंस की व्यवस्था कर हर माह उपस्थिति छात्रवृत्ति पोर्टल पर अपलोड की जाएगी।
पोर्टल पर अपलोड करने की जिम्मेदारी कॉलेज व शिक्षण संस्था की होगी। किसी विद्यार्थी की उपस्थिति 75 प्रतिशत से कम होने पर वे छात्रवृत्ति के लिए पात्र नहीं होंगे। अगर अपात्र विद्यार्थी को छात्रवृत्ति का भुगतान हो जाता है, तो उस धनराशि को विद्यार्थी या संस्था को वापस करनी होगी।
शासन ने नई व्यवस्था के तहत सभी कॉलेजों और शिक्षण संस्थाओं में चालू वित्तीय वर्ष 2022-23 में नया दाखिला लेने वाले, उसमें अध्ययनरत और छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति का ऑनलाइन आवेदन करने वाले सभी विद्यार्थियों की बायोमेट्रिक से हाजिरी लगाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। डीआईओएस सरदार सिंह ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार सभी कॉलेज और संस्थाओं के प्रधानाचार्यों को विद्यार्थियों की उपस्थिति बायोमेट्रिक मशीन की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं।
आर के इंटर कालेज शामली के प्रधानाचार्य कैप्टन लोकेंद्र सिंह ने बताया कि विद्यार्थियों की हाजिरी बायोमेट्रिक मशीन से होने संबंधी निर्देश मिले हैं, लेकिन मशीन खरीदने के लिए बजट की समस्या बनेगी। श्री जैन कन्या इंटर कालेज शामली की प्रधानाचार्या डॉ. रुचिता ढाका और वीवी इंटर कॉलेज शामली के प्रधानाचार्य एसके आर्य ने बताया कि बायोमेट्रिक से उपस्थिति के लिए मशीन खरीदनी होगी। इस संबंध में प्रबंध समिति को अवगत कराया जाएगा।