शामली। एडीएम संतोष सिंह ने सुपीरियर फूड ग्रेन प्राइवेट लिमिटेड ऊन चीनी मिल का निरीक्षण करके किसानों का संपूर्ण गन्ना भुगतान कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसानों का बकाया भुगतान नहीं करने वाली मिलों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

शनिवार को एडीएम संतोष कुमार सिंह ने ऊन चीनी मिल के केन यार्ड, ट्रॉली कांटा, कारखाना परिसर, पावर प्लांट, चीनी उत्पादन का प्रोसेस, चीनी भंडारण इत्यादि का निरीक्षण करके बकाया गन्ना भुगतान की समीक्षा की। उन्होंने वर्ष 2021-22 का किसाना का बकाया गन्ना भुगतान कराने के निर्देश दिए। चीनी मिल गेट पर स्थापित ट्रॉली ग्रास कांटे का निरीक्षण किया। यार्ड में मौजूद किसानों से एडीएम ने संवाद किया। ग्राम हथछोया के किसान ने अवगत कराया कि चीनी मिल में गन्ना लाने से ट्रॉली के खाली होने तक दो या तीन घंटे का समय लगता है। मिल के यूनिट हेड अवनीश कुमार चौधरी ने मिल की पेराई क्षमता के बारे में अवगत कराया कि गत वर्ष 60000 क्विंटल प्रतिदिन के क्षमता के सापेक्ष इस वर्ष 70000 क्विंटल प्रतिदिन की पेराई की जा रही है। एडीएम ने यूनिट हैड को किसानों का अवशेष गन्ना मूल्य अति शीघ्र भुगतान करने का निर्देश दिए। इस दौरान ऊन गन्ना सहकारी समिति के सचिव अजीत कुमार सिंह, मिल के वरिष्ठ महाप्रबंधक (गन्ना) डॉ. कुलदीप पिलानिया भी मौजूद रहे।