शामली। निकाय चुनाव के बाद अब नवनिर्वाचित प्रत्याशियों की शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां तेज हो गई हैं। डीएम ने सभी 10 निकायों में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह की तिथि निश्चित कर दी है। जिले की तीनों नगर पालिका समेत बनत और गढ़ीपुख्ता के अध्यक्ष व सभासदों का शपथ ग्रहण समारोह 26 मई को होगा। जबकि बाकी निकायों में 27 मई को अध्यक्ष और सभासद शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह को भव्य बनाने की तैयारी की जा रही है।
निकाय चुनाव का परिणाम 13 मई को घोषित कर दिया गया था। जिसके बाद सभी निकायों में नवनिर्वाचित बोर्ड के शपथ ग्रहण समारोह के इंतजार किया जा रहा था। शासन ने 26 और 27 मई को शपथ ग्रहण के लिए हरी झंडी दी है। जिसके बाद डीएम ने इसके लिए तिथि निश्चित कर दी है। साथ ही तीनों एसडीएम को शपथ ग्रहण कराने की जिम्मेदारी सौंपी है।
शामली, कैराना और कांधला नगर पालिका समेत बनत व गढ़ीपुख्ता नगर पंचायत में 26 मई को शपथ ग्रहण समारोह होगा। झिंझाना, एलम, ऊन, जलालाबाद और थानाभवन में 27 मई को होगा।
निकाय तिथि समय नामित एसडीएम
शामली 26 मई 12 बजे एसडीएम शामली
कैराना 26 मई 11 बजे एसडीएम कैराना
कांधला 26 मई 3 बजे एसडीएम कैराना
बनत 26 मई 11 बजे एसडीएम शामली
गढ़ीपुख्ता 26 मई 11 बजे एसडीएम ऊन
झिंझाना 27 मई 11 बजे एसडीएम ऊन
एलम 27 मई 11 बजे एसडीएम शामली
ऊन 27 मई 3 बजे एसडीएम ऊन
जलालाबाद 27 मई 1 बजे एसडीएम शामली
थानाभवन 27 मई 11 बजे एसडीएम कैराना