शामली। जिला पुलिस प्रशासनिक एवं एनएचएआई की टीम जेसीबी लेकर शनिवार को मेरठ-करनाल हाइवे चौड़ीकरण को लेकर हाईवे की जद में आए मकानों को ध्वस्त करने के लिए पहुंची, जहां पर जैसे ही एक-दो मकानों को जेसीबी से ध्वस्त करने का काम शुरू किया गया। मकान मालिकों ने एसडीएम ऊन से दो दिन का समय मांगते हुए स्वयं मकान तोड़ने की गुहार लगाई। एसडीएम के निर्देश पर एनएचएआई की टीम वापस लौट आई।

शनिवार की सुबह मेरठ करनाल हाइवे स्थित गांव टपराना में हाईवे चौड़ीकरण की जद में आए मकानों को हटाने के लिए एनएचएआई की टीम के साथ एसडीएम ऊन निकिता शर्मा पुलिस फोर्स को लेकर गांव पहुंचे। एनएचएआई की टीम ने पहुंचकर हाईवे की जद में आए मकानों को जेसीबी मशीन से ध्वस्त करना शुरू कर दिया लेकिन बाद में मकान मालिकों के कहने पर काम रोक दिया गया। हाईवे के चौड़ीकरण की जद में गांव टपराना में मदरसे सहित 52 घर आ रहे हैं। बता दें कि नायब तहसीलदार ने उच्चााधिकारियों से बात कर ग्रामीणों को एक सप्ताह का समय दिया था।