शामली। सड़क सुरक्षा अभियान को लेकर कलक्ट्रेट में हुई डीएम जसजीत कौर की बैठक में कई अधिकारी नदारद रहे। जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए डीएम ने इन अफसरों को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है।

बैठक में सीएमओ डॉ. संजय अग्रवाल, बीएसए राहुल मिश्रा, पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता प्रेम सिंह व एनएचएआई के अफसर नहीं पहुंचे। जिस पर डीएम ने सभी अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करके जबाव तलब किया। बैठक में डीएम ने सड़क सुरक्षा अभियान को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को दायित्व सौंपे। कहा कि सभी विभाग सड़क सुरक्षा अभियान में कार्यक्रम आयोजित कराएंगे। सड़क सुरक्षा अभियान में होर्डिंग, डिजिटल सिस्टम से जन जागरूकता कराने, टेंपो, बस व अन्य वाहनों के स्टैंड, अवैध पार्किंग व सार्वजनिक स्थलों व नगरीय सड़कों पर अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए।

शहरी क्षेत्रों में यातायात में होर्डिंग, एलईडी स्क्रमी के विज्ञापनों का चिन्हीकरण और हटाने के निर्देश दिए। जेब्रा क्रॉसिंग का निर्माण, सड़कों पर पाथ होल्स, अवैध कट और सड़क के दो पैच के ज्वाइंटर को ठीक कराने, मार्गों पर प्रकाश व्यवस्था, सभी नगर निकायों में आवश्यकतानुसार यातायात संकेतक चिन्ह के बोर्ड का लगाए जाएं। कहा कि परिवहन विभाग को बस स्टेशनों, व्यवसायिक स्कूल वाहन चालकों को सेफ ड्राइविंग व नेत्र परीक्षण कैंप लगाए।

साथ ही परिवहन निगम के चालकों परिचालकों को सड़क सुरक्षा और सेफ ड्राइविंग का प्रशिक्षण, बाइक रैली, नुक्कड़ नाटक आयोजित करे। बेसिक व माध्यमिक स्कूलो के छात्रों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता कार्यक्रम कराए। प्रभात फेरी, क्विज, निबंध, पोस्टर पेंटिंग प्रतियोगिता कराई जाएं। बैठक में एडीएम संतोष कुमार, एआरटीओ मुंशीलाल अधिकारी मौजूद रहे।