शामली. एसडीएम सदर विशु राजा ने कहा कि भारतीय राजमार्ग दिल्ली-सहारनपुर-देहरादून निर्माण में जनपद शामली के 22 गांव प्रभावित हैं। जिसमें 32.5 किलोमीटर दूरी व क्षेत्रफल 221 हैक्टेयर अधिग्रहण के लिए प्रस्तावित है। जिसके सापेक्ष 295 करोड रूपये का प्रतिकर वितरण भी किया जा चुका है।
बाकी की कार्यवाही जारी है। जिस पर प्राधिकरण द्वारा नामित कम्पनी द्वारा कार्य किया जाना है। उन्होने कहा कि उक्त मार्ग के कार्य को समय से पूर्ण करने के लिए कार्य किया जा रहा, यदि कोई व्यक्ति यंत्रों को नुकसान पहुंचाता है या कार्य में बाधा उत्पन्न करता है तो उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगी।