जिलेभर की 10 नगर निकायों में निकाय चुनाव शंातिपूर्ण संपन्न कराये जाने में अपनी सहभागिता करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। गुरूवार देर शाम शहर के कैराना रोड स्थित एक हाॅटल में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह ने कहा कि निकाय चुनाव पुलिस, प्रशासन और सामाजिक संगठनों के सहयोग से निष्पक्ष और शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। जिलेभर में किसी भी स्थान पर कोई समस्या नही आई। अधिकारियों को बिना किसी भेदभाव व जातिवाद से ऊपर उठकर चुनाव में डयूटी करनी चाहिए।

इस दौरान डीएम ने एसपी अभिषेक, सीडीओ शंभूनाथ तिवारी, एडीएम संतोष कुमार सिंह, एएसपी ओपी सिंह, एसडीएम उद्धव त्रिपाठी व सीओ सिटी बिजेन्द्र भडाना को चुनाव को शंातिपूर्ण संपन्न कराये जाने में कडी मेहनतर कर डयूटी देने के मामले में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर एसडीएम निकिता शर्मा, एसडीएम विजय शंकर मिश्रा, सीएमओ डा. संजय अग्रवाल, डीडी शिवकुमार केसरी, सीओ कैराना अमरदीप मौर्य, डीईओ केपी सिंह, जिला कृषि अधिकारी प्रदीप कुमार यादव आदि मौजूद रहे।