शामली। जमीअत उलेमा-ए हिन्द के पदाधिकारियों ने नवनियुक्त एसएसपी अभिषेक से मुलाकात कर आगामी ईद उल अजहा के पर्व पर शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस बल तैनात रखने और माहौल खराब होने वाले लोगों से सख्ती निपटने की मांग की। उन्होने एसएसपी का फूलों का गुलदस्ता भेट कर स्वागत किया।

मंगलवार को जमीअत उलेमा-ए हिन्द के पदाधिकारियों ने एसएसपी अभिषेक से मुलाकात की। उन्होने आगामी ईद उल अजहा के पर्व को लेकर चर्चा की और कहा कि जनपद में हर त्यौहार पर शहर के लोग आपसी सौहार्द के साथ रहते है और त्यौहारों को मिल जुलकर मनाते है, लेकिन कुछ खुराफाती लोग माहौल खराब कर सकते है। ऐसे में मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में पुलिस फोर्स तैनात किया जाये, ताकि किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो। उन्होने ईद से पहले कुर्बानी के जानवरों को एक जगह से दूसरे जगह तक ले जाने के लिए सुरक्षा व्यवस्था भी प्रदान करने की मांग की। इस दौरान उन्होने एसएसपी का गुलदस्ता भेट कर स्वागत किया। एसएसपी ने त्यौहारों को लेकर शांति व्यावस्था कायम रखने और पुलिस प्रशासन का सहयोग देने की अपील की। मौके पर जिला सदर मौलाना साजिद कासमी, मौलाना अयूब, मौलाना शौकीन, मौलाना नजाकत अली आदि मौजूद रहे।