शामली। शहर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई बडी कार्यवाही से हडकंप मच गया। जहां खामियां मिलने पर एक क्लीनिक को सील कर दिया गया, वहीं कईं क्लीनिकों व पैथ लैब संचालकों को नोटिस जारी किए गए है, जिससे उनमें हडकंप मच गया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक एसीएमओ डॉ. अश्वनी कुमार ने नगर के मायापुर रोड पर स्थित एक क्लीनिक पर छापेमारी की। इस दौरान रजिस्ट्रेशन तथा डिग्री की जांच की गई। जहां भारी अनियमितताएं मिली। इसके बाद क्लीनिक को सील कर दिया गया।
इसके अलावा नगर में विभिन्न स्थानों पर करीब तीन क्लीनिक व पैथलैब पर पहुंचकर भी जांच की, जिसमें संचालकों से कागजात की जानकारी की गई। इनमें अनियमितता मिलने पर नोटिस जारी कर दिया गया।
इस कार्रवाई के बाद अप्रशिक्षित डॉक्टरों में हड़कंप मचा रहा। उधर, एसीएमओ से बातचीत करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनका नंबर स्विच ऑफ मिला।