कैराना। दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक अधेड़ व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि महिला समेत समेत छह लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे के शिकार मृतक व्यक्ति के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
गुरुवार को बाबरी निवासी नईम(50) अपनी पत्नी के साथ बाइक पर सवार होकर कैराना की ओर आ रहा था। हाइवे पर गांव मन्नामाजरा के समीप उसकी बाइक विपरीत दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक से टकरा गई। दूसरी बाइक पर कैराना के मोहल्ला खैलकलां निवासी उजैर नामक युवक अपने दो अन्य साथियों के साथ शामली की ओर जा रहा था। दुर्घटना में नईम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी व दूसरी बाइक पर सवार उजैर व तथा उसके दोनों साथी गम्भीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक नईम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। दूसरा मामला हाइवे पर गांव पंजीठ के सामने स्थित ओवरब्रिज के निकट घटित हुआ। क्षेत्र के गांव अलीपुर निवासी प्रवीण अपने साथी राहुल निवासी ग्राम बीनडा के साथ बाइक पर सवार होकर पानीपत से आ रहा था। बताया गया है कि एक अज्ञात वाहन उनकी बाइक को टक्कर मारकर मौके से फरार हो गया। वाहन की टक्कर से दोनों युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को राहगीरों की मदद से उपचार हेतु हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।