शाहपुर। थाना क्षेत्र के गांव हरसौली निवासी सेना के एक जवान की मौत हो जाने से परिवार में कोहराम मच गया और गांव में शोक छा गया ।
क्षेत्र के गांव हरसौली निवासी इमरान पुत्र ताहिर सेना में जवान था । वर्तमान में वह आसाम के छपोर थाना क्षेत्र में तैनात था । उसके चचेरे भाई इस्लामिया ने बताया कि परिजनों को सेना के अधिकारियों ने उसकी मौत की सूचना दी जबकि उसकी मौत का कोई कारण नही बताया । परिवार में उसकी माता जहूरा , उसकी पत्नी अनीसा व उसका पुत्र आवेश व पुत्री अलविश का रोरोकर बुरा हाल है । मृतक जवान का भाई जीशान सऊदी अरब में कार्य करता है । जवान की मौत होने से परिवार में कोहराम मच गया और गांव में शोक छा गया ।