शामली। गांव मछरौली के पास पिकअप व बाइक की जोरदार भिड़ंत हो गई। जिसमें बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेज दिया जबकि घायल को झिंझाना अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने पिकअप का पीछा कर गांव बसी चुन्धियारी के जंगल से बरामद कर लिया।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पिकअप गाड़ी गांव सूबरी से कांवड़ियों को लेकर हरिद्वार जा रही थी। जबकि बाइक सवार दो युवक गांव टोडा से झिंझाना सामान लेने के लिए जा रहे थे। मछरौली के जंगल में दोनों की भिड़ंत हो गई। जिसमें बाइक पर सवार टोडा निवासी विकास पुत्र मेघराज 28 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसका चचेरा भाई रवि पुत्र सुभाष घायल हो गया।