कांधला। नगर के कैराना मार्ग पर अवैध रूप से संचालित हॉस्पिटल मे युवक के फर्जी ऑपरेशन की शिकायत के बाद भी आरोपी डाक्टर के विरुद्ध कार्रवाई नहीं हो सकी है। पीड़ित ने एक बार फिर डीएम, सीएमओ से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।

कस्बे के मोहल्ला शेखजादगान निवासी 26 वर्षीय अरविंद को अपेंडिक्स की शिकायत थी। डाक्टरों से सलाह के बाद उसने कैराना रोड स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में डॉक्टर से संपर्क किया। उससे ऑपरेशन के नाम पर 40,000 की रकम वसूल कर ली। आरोप है कि ऑपरेशन के बाद छुट्टी देकर भेज दिया। मगर दो दिन बाद उसकी फिर से हालत बिगड़ गई। उसने अस्पताल जाकर डॉक्टर को समस्या बताई, लेकिन डाक्टर उसको टरकाते रहे। युवक की हालत बिगड़ जाने के बाद परिजनों ने डॉक्टर से संपर्क किया, तो अस्पताल प्रबंधन ने अभद्रता कर भगा दिया।

घटना के संबंध में पीड़ित ने परिजनों के साथ जाकर सीएमओ व मुख्यमंत्री को शिकायत करते हुए मामले की जांच कराकर दोषी डॉक्टर के विरुद्ध कार्रवाई कर न्याय दिलाने की मांग की थी। पीड़ित अरविंद के मुताबिक , घटना के कई दिन बीत जाने के बाद भी स्वास्थ्य विभाग शामली ने फर्जी अस्पताल संचालित कर तथाकथित ऑपरेशन के नाम पर हजारों की रकम हड़पने वाले डॉक्टर के विरुद्ध कार्रवाई नहीं की। पीड़ित ने एक बार फिर डीएम, सीएमओ से शिकायत कर कार्रवाई करने की मांग की है।