शामली। शहर में लगातार पड़ रही भीषण गर्मी के प्रकोप के चलते लोग मौसमी बीमारियों की चपेट में आ रहे है।जिसके चलते शहर के सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों के कक्षों के सामने सुबह से ही मरीजों की लंबी कतारें लगी है। जिन्हें सरकारी अस्पताल में कार्यरत चिकित्सको द्वारा उपचार दिया जा रहा है।आपको बता दे की पिछले कई दिनों से हो रही भीषण गर्मी ने लोगो का जीना मुहाल कर रखा है। जहा अब भयंकर गर्मी ने अब लोगों का स्वास्थ भी खराब करना शुरू कर दिया है।जिसके चलते शहर के सरकारी अस्पताल में सोमवार को एकाएक मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिला और अस्पताल में ओपीडी कर रहे डॉक्टरों के कमरों के बाहर महिला पुरुष और बच्चे मरीज उपचार के लिए लंबी कतारों में खड़े दिखे।
अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर ने बताया कि लगातार कि जब भी गर्मी अधिक होती है तो गर्मी के मौसम में होने वाली बीमारियों जैसे उल्टी, दस्त ,वायरल फीवर और डिहाइड्रेशन से ग्रस्त मरीजों की संख्या बढ़ जाती है।जिसके चलते आज अस्पताल में आम दिनों की तुलना में अधिक संख्या में उक्त बीमारियों से ग्रस्त मरीज आ रहे है।उन्होंने बताया कि बढ़ती गर्मी में इस तरह की बीमारियों से बचने के लिए लोगों को विशेष सावधानियां बरतनी चाहिए जैसे धूप में बाहर ना निकले,अधिक से अधिक पेय पदार्थों का सेवन करे,घरों के आसपास सफाई रखे और मच्छरों को पनपने ना दे।