कैराना। एक महिला ने 47 वीं बटालियन पीएसी के जवान के खिलाफ बहला-फुसलाकर कैराना में बंधक बनाकर रखने व जबरदस्ती यौन संबंध बनाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।
जनपद सहारनपुर की निवासी एक महिला ने सोमवार की शाम कैराना कोतवाली में डीआईजी के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमें उसने बताया कि 47 वीं बटालियन पीएसी के जवान रोहित बालियान निवासी थाना भोराकलां जनपद मुजफ्फरनगर की उससे मई 2021 में शामली में मुलाकात हुई थी। आरोपी ने ससुराल वालों का जानकार बताते हुए उसे बहला-फुसलाकर उसकी ससुराल से संबंध तुड़वा दिए तथा कैराना नगर के मोहल्ला सरावज्ञान में एक किराए के कमरे में उसे ले जाकर बंधक बना लिया। तभी से आरोपी उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता आ रहा है। विरोध करने पर उसे व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई।
आरोपी द्वारा उसे शादी का झांसा देकर शारीरिक उत्पीड़न व अवैध यौन संबंध बनाए गए। पीड़िता ने बताया कि पिछले साल 12 जुलाई को उसने एसपी शामली को शिकायती पत्र दिया था। जिसके बाद कैराना सीओ को जांच सौंपी गई थी। लेकिन, आरोपी के पीएसी में कार्यरत होने के कारण पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया था। पुलिस ने डीआईजी के आदेश पर पीड़िता की तहरीर पर आरोपी रोहित बालियान के खिलाफ बहला फुसलाकर शारीरिक उत्पीड़न करने व जबरदस्ती अवैध यौन संबंध बनाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया ।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विपिन कुमार मौर्य ने बताया कि एक महिला ने पीएसी के जवान के खिलाफ शारीरिक उत्पीड़न व यौन संबंध बनाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।