शामली। जलालाबाद के मोहल्ला शाहगाजीपुरा निवासी 48 वर्षीय शकील पुत्र सीदू अपने मकान की निर्माणाधीन दीवार की पानी से तराई कर रहा था। बताया जा रहा है दीवार गीली होने के चलते एकाएक भरभराकर गिर गई, जिसके साथ युवक भी नीचे आ गिरा। दीवार गिरने की तेज आवाज सुनकर परिजन घर से बाहर निकले और दीवार के मलबे के नीचे दबे शकील को पड़ोसियों की मदद से बाहर निकालकर अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अचानक हादसे में शकील की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि चार इंच की दीवार एक दिन पूर्व ही बनाई गई थी, जिसकी पाइप लगाकर वह पानी से तराई कर रहा था। शव को दोपहर बाद सुपुर्द ए खाक किया गया।