शामली. कैराना क्षेत्र में बुधवार देर रात तेज रफ्तार कार डंपर से टकरा गई। हादसे में कार सवार तीन दोस्तों की मौत हो गई, जबकि दो दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए।

दरअसल, हादसा कैराना कोतवाली क्षेत्र के कांधला रोड पर है। जहां ऊंचागांव के निकट बुधवार देर रात एक तेज रफ्तार वैगनआर कार डंपर से टकरा गई, जिसमें कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में कार सवार आदिल, सादिक और टोनी उर्फ शुऐब निवासीगण मोहल्ला रायजादगान कांधला की मौके पर ही मौत हो गई। तीनों दोस्त थे, जो कैराना की ओर से कांधला जा रहा था। इस हादसे में दो युवक भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें पुलिस द्वारा सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार त्यागी ने बताया कि तीनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।