शामली| शामली में जलालाबाद क्षेत्र के कादरगढ़ गांव में एक धार्मिक स्थल पर शुक्रवार सुबह मांस के टुकड़े मिलने से ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मांस के टुकड़ों को ग्राम प्रधान की मौजूदगी में हटाया गया।
वहीं, धार्मिक स्थल पर मांस के टुकड़े मिलने की सूचना मिलने पर हिंदू समाज के लोग मौके पर पहुंचे और हंगामा किया। हिंदू समाज के लोगों ने इसका विरोध कर कारवाई की मांग की। ग्राम प्रधान प्रदीप राणा की ओर से पुलिस चौकी में तहरीर देकर शरारती तत्वों के खिलाफ करवाई करने की मांग की गई है।
उधर, पहले तो लोगों ने मांस के टुकड़ों को हटाने के बाद धार्मिक स्थल की सफाई की। इसके बाद चौकी पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने कहा कि यदि जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो वे धरना प्रदर्शन करेंगे। चौकी प्रभारी ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। जल्द करवाई करने का आश्वासन दिया है।
इसके बाद एएसपी ओपी सिंह और सीओ श्रेष्ठा सिंह ने भी मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली।
अधिकारियों ने ग्रामीणों को कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत किया। ग्रामीणों की भीड़ अभी भी चौकी पर जमा है।