शामली। चोरों ने पटाखा व्यापारी के गोदाम में बनाए गए पक्षी के आवास का ताला तोड़कर करीब डेढ़ लाख रुपये के कबूतर चोरी कर लिए। घटना के संबंध में पीड़ित व्यापारी ने पुलिस को तहरीर देकर मामले में कार्रवाई की मांग की है।
नगर के मौहल्ला कानूनगोयन निवासी नवनीत गोयल पटाखा व्यापारी ने पुलिस को तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि कांधला कैराना मार्ग पर पीड़ित व्यापारी का गोदाम स्थित है जिस पर व्यापारी के द्वारा विभिन्न तरह के कबूतर व पक्षियों को देखभाल के लिए रखा था। आरोप है कि देर रात अज्ञात चोरों ने बख्शी आवाज का ताला तोड़कर उसमें रखे गए लाखों रुपए की कीमत के विभिन्न तरह के कबूतरों की नस्लों को चोरी कर अपने साथ ले गए। मंगलवार की सुबह घटना की जानकारी होने के पश्चात पीड़ित ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर जाकर घटना की जांच पड़ताल की। घटना के संबंध में पीड़ित व्यापारी ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध तहरीर देकर मामले में कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित व्यापारी के मुताबिक गोदाम से डेढ़ लाख रुपए की कीमत के कबूतर चोरी किए गए।