शामली. शामली की सदर कोतवाली पुलिस के नेतृत्व में पीएसी ने त्योहारों के मद्देनजर क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। पुलिस ने मुख्य मार्गों और बाजारों में फ्लैग मार्च किया। साथ ही लोगों से त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की।
शामली जनपद के बाजारों में तीज-त्योहार को लेकर भारी भीड़ उमड़ रही है। सुरक्षा के मद्देनजर चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है। वहीं सदर कोतवाली पुलिस ने बुधवार को पीएसी बल को लेकर नगर के मुख्य मुख्य बाजारों, चौक चौराहों पर फ्लैग मार्च किया। इस दौरान पुलिस ने व्यापारियों को सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम का आश्वासन दिया।
थानाध्यक्ष दीपक चतुर्वेदी ने बताया कि कल को होने वाले महिलाओं के पर्व को लेकर बाजारों में भीड़ उमड़ रही है। इसी के मद्देनजर फ्लैग मार्च किया जा रहा है। चौक चौराहे पर लगने वाली भीड़ को हटाते हुए व्यापारियों और महिलाओं को सुरक्षा का भरोसा दिलाने का आश्वासन दिया जा रहा है। बताया कि इस तरह का फ्लैग मार्च दीपावली के पर्व तक लगातार होती रहेगी।