शामली. थाना क्षेत्र के गांव चढ़ाव से कालाबाजारी के लिए जा रहे कुंतलों चावल को थाना पुलिस पकड़ कर थाने ले आई। इस कार्यवाही से राशन डीलर में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची खाद्य पूर्ति विभाग की टीम ने कांधला थाने में तहरीर देकर विभागीय जांच भी शुरू कर दी है।
गत मंगलवार की रात को थाना क्षेत्र के गांव चढ़ाव से एक राशन डीलर ने पांच कुंतल में चावल ई रिक्शा में भरकर कांधला के लिए भेज दिया था। ग्रामीणों ने राशन डीलर के द्वारा की जा रही कालाबाजारी की शिकायत प्रशासनिक अधिकारियों से की। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ई रिक्शा में भरकर कालाबाजारी के लिए जा रहे चावल को मौके पर ही दबोच लिया और ई रिक्शा चालक के साथ थाने ले आए।
पुलिस में ई-रिक्शा चालक से घटना के संबंध में पूछताछ की तो उसने जानकारी देते बताया कि गांव चढ़ाव निवासी एक राशन डीलर ने उसकी ई रिक्शा किराए पर कर के चावल भेजा था। पुलिस ने घटना की जानकारी तहसील कैराना की खाद्य पूर्ति निरीक्षक अधिकारी दीपा को दी। खाद्य पूर्ति विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। खाद्य पूर्ति निरीक्षक दीपा का कहना है कि चढ़ाव निवासी राशन डीलर मनजीत की दुकान से पांच से छह कुंतल चावल ई रिक्शा में भरकर कस्बा स्थित एक चक्की पर कालाबाजारी के लिए ला रहा था। घटना के संबंध में उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट प्रेषित कर दी है। दोषी राशन डीलर व अन्य व्यक्ति के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।