शामली जनपद के बाबरी थाना क्षेत्र के एक गांव में कक्षा छह के छात्र की कुकर्म के बाद गांव के ही दो युवकों ने गला दबाकर हत्या की थी। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े जाने के बाद आरोपी फूट-फूटकर रोए और छोड़े जाने की मांग की। एसपी ने प्रेस वार्ता कर मामले का खुलासा किया है।

एसपी अभिषेक और बाबरी थान प्रभारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि क्षेत्र के एक गांव में रविवार को कक्षा छह के छात्र का शव नदी में तैरता मिला था। परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस से शिकायत की थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण गला घोंटना पाया गया और अप्रकृातिक कुकर्म की बातें भी सामने आई। शरीर पर चोट के निशान भी पाए गए।

पुलिस ने इस मामले में शक के आधार पर 19 साल के राकिब उर्फ टीटी पुत्र तराबु निवासी ग्राम बन्तीखेड़ा , गुफरान पुत्र इमरान नि० ग्राम बन्तीखेड़ा को गिरफ्तार कर लिया। छात्र के एक साथी ने बताया कि नहाते समय छात्र डूब रहा था तो उसे एक अन्य साथी ने बचा लिया था। आरोप है कि इसके बाद आरोपी छात्र को खेत में ले गए तथा उसके साथ कुकर्म किया। बाद में पुलिस को मामला पता लगने के डर से दोनों ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी।

एसपी के अनुसार गहनता से की गयी पूछताछ में आरोपियों ने जुर्म करना स्वीकार किया है । दोनों के द्वारा खेतों में ले जाकर मृतक के साथ अप्राकृतिक कुकर्म किया तथा इस बात के फैलने के डर से उसकी गला घोटकर हत्या कर दी और शव को नदी में फेंक दिया गया।

आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि हत्या करने के बाद वे घर चले गए थे। उन्हें नहीं पता था कि पुलिस से पकड़े जायेंगे। पकड़े जाने के बाद दाेनों बार-बार पुलिस के समक्ष रोते नजर आए।

बाबरी थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार, दरोगा सुनील कुमार, ब्रिजेश कुमार, सुमित कुमार आदि।

24 घंटे के अंदर ही पुलिस ने छात्र हत्याकांड का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। थाना पुलिस टीम का कार्य सराहनीय है। अन्य को भी बाबरी पुलिस से सीख लेकर सराहनीय कार्य करने चाहिए।