शामली जनपद के कांधला क्षेत्र में फाइनेंस कर्मचारी से हुई लूट की वारदात का पुलिस और एसओजी ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने महिला सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर 39 हजार की नकदी, तमंचा और मोबाइल बरामद किया है। आरोपी महिला वारदात की मास्टरमाइंड है, जिसने लूट की योजना बनाकर रैकी कराने के बाद वारदात को अंजाम दिलाया था।
मंगलवार को सीओ कैराना अमरदीप मौर्य ने अपने कार्यालय में प्रेसवार्ता कर बताया कि 10 मार्च को कांधला थाना क्षेत्र में नहर पटरी पर हरियाणा के पानीपत जिले के सनौली की माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी फारूक से 60 हजार की नकदी, मोबाइल और बैग लूट लिया गया था। पुलिस ने पीड़ित की ओर से रिपोर्ट दर्ज कर बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों को लगाया था।
कांधला थाना प्रभारी श्यामवीर सिंह और एसओजी प्रभारी वीरेंद्र कसाना की संयुक्त टीम ने आयशा व साबिर निवासीगण गांव नाला थाना कांधला को उसके घर और नदीम व वाजिद निवासीगण गांव मलकपुर थाना कैराना हाल निवासी गांव नाला कांधला को नहर पटरी ककड़ीपुर के निकट से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से लूटी गई नकदी में से 39 हजार रुपये, एक तमंचा, दो कारतूस, चार मोबाइल फोन, वादी का आईडी कार्ड, चार्जर, बैग व पासबुक बरामद की। आरोपियों का एक साथी मुस्तफा निवासी गांव मलकपुर कैराना हाल निवासी गांव नाला कांधला फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों को लगाया गया है।
सीओ अमरदीप मौर्य ने बताया कि फाइनेंस कर्मचारी फारूक प्रत्येक माह की दस तारीख को ऋण की किश्त लेने गांव नाला में आता था। आयशा गांव की महिलाओं को एकत्र कर ऋण दिलवाने के लिए औपचारिकताएं पूरी कराती थीं। पूछताछ में पता चला है कि वारदात के एक सप्ताह पूर्व ही आयशा ने अपने रिश्ते के देवर वाजिद के साथ मिलकर कर्मचारी से लूट की योजना बनाई थी। इसमें महिला ने अपने देवर साबिर, पड़ोसी नदीम और मुस्तफा को भी शामिल किया था। वारदात के दिन आयशा कुछ महिलाओं को लेकर शामली चली गई थी। साबिर घर पर ही था, जिसने कर्मचारी की रैकी की थी। इसके बाद वाजिद, नदीम और मुस्तफा ने तमंचे के बल पर लूट की थी। वारदात के अगले दिन कैराना के गांव मलकपुर में लूटी गई रकम को आपस में बांट लिया था।