शामली. करीब दो माह पूर्व आर्यपुरी ईट भट्ठे पर 55 वर्षीय चौकीदार फैय्याज का खुन से लथपथ शव मिला था। हत्या के मामले में पुलिस अब तीन लोगों का नार्को टेस्ट करा सकती है।

गत 21 अक्टूबर की सुबह आर्युपरी देहात में स्थित प्रेम सिंह रोड के ईट भट्ठे पर 55 वर्षीय चौकीदार फैय्याज का खुन से लथपथ शव मिला था। फैय्याज के सिर में गोली मारी गई थी। पुलिस को मौके से शराब की बोतल, दो डिस्पोजल ग्लास, पानी की खाली बोतल व नमकीन का खाली रेपर भी मिला था। मौके पर डाग स्क्वायड को भी बुलाया गया था। पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों की सीसीटीवी फुटेज के लिए कई डीवीआर कब्जे में ली थी लेकिन कोई सफलता नहीं मिली थी। मृतक के बेटे इरशाद की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात हत्यारों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली थी।

वहीं पिछले कुछ दिनों से पुलिस तीन संदिग्ध लोगों से कई बार पूछताछ भी कर चुकी है। हत्याकांड के खुलासे के लिए पुलिस तीनों संदिग्धों का नार्को टेस्ट करा सकती है। इसके लिए पुलिस ने तीनों को नोटिस जारी कर दिए है। अगर नोटिस के जवाब में तीनो नार्को टेस्ट के लिए अपनी सहमति देते हैं तो उसके बाद पुलिस तीनों के कोर्ट में बयान कराने के बाद नार्को टेस्ट करा लेगी। इसकी पुष्टि कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पंकज त्यागी ने की है।