रविवार को क्षेत्र के गांव चौन्दाहैडी निवासी राजेश पुत्र मांगेराम ने 112 डायल पुलिस को सूचना दी की कुछ लोग उसकी बाईक लूटकर ले गये। सूचना फ्लैश होने से पुलिस में हड़कंप मच गया। जिसके बाद थाना प्रभारी हरीश राजपूत पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। मामले की जांच करते हुए पूछताछ में राजेश ने बताया कि उसने दरगाहपुर निवासी कवरसेन पुत्र नवाब सिंह से कुछ समय पूर्व रुपये ब्याज पर लिए थे जो कि वह दे नहीं पा रहा था । जिसको लेकर कवरसेन उसकी मोटरसाइकिल उठा ले गये थे। थाना प्रभारी हरीश राजपूत ने बताया पुलिस को राजेश द्वारा लूट की सूचना मिली थी। जिसके बाद मामले की जांच की गई तो मामला लेनदेन का मिला । राजेश व कवरसेन का शांति भंग की धाराओं में चालानी कार्रवाई की गई है।