शामली। के कांधला थाना क्षेत्र से लापता हुए युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए दोनों युवकों में एक आरोपी हिस्ट्रीशीटर बदमाश भी है। हत्या का कारण समलैंगिक संबंध बताया गया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्यवाही शुरु कर दी है।
आपको बता दें कि पूरा मामला जनपद शामली के कांधला थाना क्षेत्र के गांव भारसी का है। जहां किसान भगत सिंह किसी कार्य के लिए जनपद बागपत के असारा गांव में गया था। जब किसान देर रात तक घर वापस नहीं आया तो परिजनों ने किसान की गुमशुदगी स्थानीय थाने में दर्ज करा दी थी।
दो दिन बाद किसान भगत सिंह का शव जनपद बागपत के असारा गांव के जंगल में पड़े होने की सूचना मिली थी। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया था। घटना के संबंध में स्थानीय पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर छानबीन शुरू कर दी थी। पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि भारसी निवासी भगत सिंह की हत्या जनपद बागपत के गांव असारा निवासी साजिद और साबिर ने की थी।
पुलिस पूछताछ में हत्यारोपियों ने बताया कि वह किसान से रुपयों की मांग कर रहे थे और रुपए न देने पर हत्यारोपियों ने किसान की हत्या कर दी। पुलिस ने समलैंगिक संबंधों के चलते हत्या करने की बात कही है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक श्यामबीर सिंह ने बताया कि किसान की हत्या करने वाले दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है और आगे की वैधानिक का कार्रवाई भी शुरू कर दी है।