शामली| शामली के थाना भवन क्षेत्र के गांव नोजल में पुलिस कस्टडी में आरोपी के साथ तीन दबंगों ने मारपीट की। साथ ही पुलिस के सामने ही आरोपी पर पिस्टल तान दी और जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस के सामने मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल, मारपीट के मामले के बाद पुलिस आरोपी को अपने साथ लेकर जा रही थी।

शुक्रवार देर शाम गांव नोजर में दो पक्षों में हुई मारपीट के आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस गांव पहुंची। पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा। आरोपी की पकड़े जाने की सूचना गांव के ही कुछ दबंगों को लग गई। जिसमें गांव के ही 3 दबंग मौके पर पहुंचे। दबंग संदीप कुमार अपनी आंट में पिस्टल लगाए हुए था। पुलिस जैसे ही आरोपी को गाड़ी में बैठाने लगी, आरोपी के साथ संदीप कुमार व अन्य कई साथियों ने मारपीट शुरू कर दी।

पुलिस कस्टडी में हुई मारपीट के दौरान स्थानीय किसी युवक ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। वीडियो में दिख रहा कि जैसे ही दबंग ने पिस्टल तानी, तब पुलिस आगे आई और दबंगों को छुड़ाया। लोगों में चर्चा है कि पुलिस कस्टडी में आरोपी पर पिस्टल तान दी जाती है , अगर गलती से गोली चल जाती तो हत्या हो सकती थी। इस पर कुछ लोगों ने पुलिस को ही लापरवाह बताया है। वहीं, इस मामले में पुलिस ने अब तक कुछ नहीं कहा है।