शामली। नगर निकाय चुनाव की 13 मई को होने वाली मतगणना के लिए प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। नवीन मंडी परिसर में बैरिकेडिंग कर दी गई है। वहीं मतगणना कार्मिकों को आगामी 9 व 10 मई को वीवी इंटर काॅलेज में प्रशिक्षण दिया जाएगा।
सीडीओ शंभूनाथ तिवारी ने बताया कि निकाय चुनाव की मतगणना शामली नवीन मंडी परिसर, कैराना के पब्लिक इंटर कॉलेज और झिंझाना के राष्ट्रीय शिक्षा सदन इंटर कॉलेज में होगी। इसके लिए 1195 मतगणना कार्मिक की ड्यूटी लगाई जाएगी, जबकि 220 कार्मिक आरक्षित रहेंगे। मतगणना के लिए 195 टेबिल लगाई जाएंगी। एक टेबिल पर एक गणना प्रेक्षक, चार गणना सहायक को तैनात किया जाएगा। अध्यक्ष व सदस्य पद की मतगणना अलग-अलग टेबिल पर होगी। आठ से दस घंटे में अध्यक्ष व सभी सदस्य पदों के चुनाव परिणाम घोषित हो जाएंगे।
मतगणना के लिए यह रहेगी व्यवस्था
निकाय वार्ड बूथ टेबिल
शामली 25 109 55
कैराना 28 89 46
कांधला 25 42 18
ऊन 12 14 06
झिंझाना 14 21 10
गढ़ीपुख्ता 11 11 06
थानाभवन 17 38 20
जलालाबाद 15 30 16
एलम 12 13 08
बनत 14 17 10
कुल योग 173 384 195
शामली। नवीन मंडी परिसर में मतपेटियों की निगरानी में रालोद नेता रविवार को भी डटे रहे। मंडी परिसर में बने स्ट्रांग रूम में शामली नगर पालिका और थानाभवन, जलालाबाद, बनत व एलम नगर पंचायत की मतपेटियां मतदान के बाद सुरक्षा घेरे में रखी गई हैं। रालोद नेताओं का कहना है कि भाजपा अपनी जीत के लिए किसी भी हद तक जा सकती है। ऐसे में वह मतगणना तक मतपेटियों की निगरानी करेंगे। तीन-तीन शिफ्टों में रालोद नेता शनिवार से टेंट लगाकर मतपेटियों की निगरानी कर रहे हैं। रविवार को अनुज और विकास मंडी परिसर में मतपेटियों की निगरानी में लगे रहे।
ऊन। निकाय चुनाव खत्म होते ही शादियों का दौर भी शुरू हो गया। बाजार में भी चहल पहल बढ़ गई है। मेहमानों की आवाजाही भी बढ़ गई। इन सबके बीच शादियों में भी मेहमान और क्षेत्रीय लोगों के बीच चुनाव परिणाम ही मुख्य विषय नजर आ रहा है। सभी अपने आंकड़ों के दम पर अपने प्रत्याशी की जीत के दावे कर रहे हैं। हार-जीत की इस चर्चा पर 13 तारीख को चुनाव परिणाम आने के बाद ही विराम लगेगा।