शामली। नगरपालिका परिषद शामली की बोर्ड बैठक में 15 करोड़ रुपयों के विकास कार्यों के प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित हुए। इनमें टंकी रोड पर नगरपालिका कार्यालय का नया भवन बनाने, पेयजल के लिए पांच ओवर हैड टैंक और 15 नए नलकूप लगाने समेत विकास कार्यों संबंधी सभी 58 प्रस्ताव पहली बैठक में पारित हुए।
नगरपालिका सभाकक्ष में शुक्रवार को निकाय चुनाव के बाद पहली बोर्ड बैठक पालिकाध्यक्ष अरविंद संगल की अध्यक्षता में हुई। पालिकाध्यक्ष ने सबसे पहले 2023-24 के लिए अनुमानित बजट का प्रस्ताव रखते हुए लगभग 15 करोड़ रुपये के विकास कार्य इस साल में कराने का प्रस्ताव रखा, जो सर्वसम्मति से पारित हुआ। बैठक में टंकी रोड पर नगरपालिका का नया भवन बनाने, हर घर में बिना टुल्लू पंप के तीसरी मंजिल तक पानी योजना के तहत पांच ओवरहैड टैंक, 15 नए नलकूप, 20 नए हैंडपंप, पुराने चार नलकूप व 20 हैंडपंप को रिबोर कराने के प्रस्ताव पर बोर्ड ने सहमति दी।
इसके अलावा शहर के बीच से बहने वाले मुख्य नाले को सिंचाई विभाग की सहमति से ऊपर से ढककर पार्किंग व्यवस्था बनाने, दस वाटर फाल फव्वारे, लड़कियों के लिए एसी युक्त तीन सेल्फ रीडिंग लाइब्रेरी का निर्माण, 25 जिम पार्क, पांच स्थानों पर 80 से 101 फुट ऊंचाई के राष्ट्रीय ध्वज लगाना, 30 शीतल पेयजल व्यवस्था के लिए बक्से वाली प्याऊ क्रय करना, सुंदर शामली, स्वच्छ शामली योजना के तहत 30 नए शौचालय बनाए जाना, दो मोबाइल टॉयलेट, पानी के दो टैँकर, विद्युत व्यवस्था के लिए एक स्काई लिफ्ट छोटा वाहन क्रय करने, इस साल में दो हजार मीटर पाइप लाइन डालने, शहर की कॉलोनियों और मोहल्लों में ट्री गार्ड लगाकर पांच हजार पौधे लगाने समेत सभी 58 प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित हुए।
बैठक में पालिका के अधिशासी अधिकारी रामेंद्र सिंह, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक आदेश सैनी व राखी यादव, जेई विशाल तोमर व श्रीकांत राना, राजस्व निरीक्षक तेजपाल सिंह, लिपिक अनिल कुमार, प्रदीप कुमार, लक्ष्मण सिंह, अमित कुमार, साजिद, शशिकांत व वरुण कांबोज के अलावा सभासद साजिद, नीरज, अजित, अरविंद, राजीव गोयल, फिरदौस, सविता, अजय कुमार, स्नेह, पिंकी, प्रमोद, आशीष गुप्ता, पूजा, हसीन, शाहिदा, शहनाज, तौहिद, राजेंद्र संगल, बबीता, धुरेंद्र, निशिकांत संगल, रामनिवास, विनोद तोमर, रोबिन गर्ग व अनिल सभी 25 सभासद मौजूद रहे।
वार्ड 23 के सभासद निशिकांत संगल ने कहा कुछ समय पहले एक जेसीबी की मरम्मत पर लगभग साढ़े पांच लाख रुपये खर्च होना बताया गया है। उन्होंने पालिकाध्यक्ष से इस मामले की जांच की मांग की और जो अधिकारी दोषी मिले उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए। इसके अलावा उन्होंने वार्ड में कूड़ा उठान के लिए छोटा ट्रैक्टर लगाने, आबादी के अनुसार सफाईकर्मियों की संख्या बढ़ाने, घरों के बाहर अवैध रूप से लगे गार्डर हटवाने और होर्डिंग उतरवाने की मांग रखी। सभासद रोबिन गर्ग ने पूर्वी यमुना नहर झिंझाना रोड पर पक्का घाट बनाए जाने व महाराजा अग्रसेन पार्क का सुंदरीकरण करने की मांग रखी। सभासद अनिल ने पानी से भरी बोतल दिखाते हुए वार्ड में दूषित पानी आने की समस्या रखी।
पालिकाध्यक्ष अरविंद संगल ने कहा प्रत्येक वार्ड में एक सफाई नायक को नियुक्त किया जाएगा। वार्ड सभासद की देखरेख में सफाई कार्य होगा और कर्मचारियों की हाजिरी बायोमेट्रिक होगी। इसके अलावा फॉगिंग का कार्य भी सभासद की निगरानी में किया जाएगा। सभी बरातघरों का जीर्णोद्धार करने और जहां जरूरी है, उस वार्ड में जगह उपलब्ध होने पर नए बरातघर का निर्माण, रेलपार में तालाब का सुंदरीकरण व फुटपाथ का निर्माण आदि विकास कार्य भी कराएं जाएंगे।