शामली। नई पेंशन योजना को बंद करने और पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने की मांग को लेकर कर्मचारियों का
रेलवे स्टेशन पर दूसरे दिन भी धरना जारी रहा। धरने पर कर्मचारियों के साथ शिक्षक भी शमिल हुए।
सोमवार से रेलवे कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने की मांग को लेकर धरना शुरू किया है। रेलवे कर्मचारी संगठनों के आह्वान यह धरना व क्रमिक अनशन 11 जनवरी तक चलेगा। मंगलवार को भी रेलवे स्टेशन पर कर्मचारियों ने धरना जारी रखा। इस दौरान परिषदीय विद्यालयों के कई शिक्षक भी धरने में शामिल हुए।
उन्होंने नई पेंशन योजना का विरोध करते हुए इसे रद कर पुरानी पेंशन योजना को लागू करने और आठवें पे कमीशन की कमेटी का गठन करने की मांग की। कर्मचारियों ने कहा जब तक पुरानी पेंशन लागू नहीं होती, तब तक उनका संघर्ष जारी रहेगा।