शामली. धीमानपुरा स्थित एक डोसा एंड रेस्टोरेंट पर खाद्य विभाग के अफसरों ने मंगलवार की रात्रि छापेमारी करते हुए वहां से खाने के सैंपल भरे हैं। इस कार्यवाही रेस्टोरेंट संचालक में हड़कंप मच गया। रेस्टोरेंट के खाने से फूड प्वाइजनिंग की शिकायत के बाद ही खाद्य विभाग ने कार्रवाई करते हुए सैंपल लेकर जांच को वाराणसी भेजे हैं। शहर और देहात क्षेत्र में खाने के नाम पर जहर परोसा जा रहा है।
ठेली-रेहडियों पर फास्ट फूड के नाम पर लोगों की जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। इसी तरह का मामला धीमानपुरा स्थित एक डोसा एंड रेस्टोरेंट का सामने आया है। एक व्यक्ति की शिकायत पर मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्याम बहादुर सिंह ने अपनी टीम के साथ रेस्टोरेंट पर छापेमारी की। टीम ने रेस्टोरेंट में खाने की गुणवत्ता की जांच की। साथ ही शिकायती पत्र में दिए गए वेज रोल का सैंपल लिया। खाद्य निरीक्षक श्याम बहादुर सिंह ने सैंपल लेकर वाराणसी लैब में जांच के लिए भेजा गया है।