शामली। लिसाड़ गांव में रविवार को भाकियू अराजनीतिक और गठवाला खाप की बैठक हुई। उसमें गठवाला खाप के चौधरी एवं भाकियू अराजनीतिक के संरक्षक चौधरी राजेंद्र सिंह ने कहा कि कार्यकर्ताओं द्वारा किसी भी किसान संगठन अथवा खाप के संबंध में आलोचना नहीं करनी चाहिए, ऐसा करने से बचा जाए। कहा कि जल्द ही किसानों की समस्याओं को लेकर जिला मुख्यालय पर बैठक की जाएगी। बैठक में चौधरी राजेंद्र सिंह ने कहा कि किसानों की समस्याएं कोई भी उठा सकता है, सबको किसानों के हक में बोलने का अधिकार है।
भाकियू अराजनीतिक के कार्यकर्ता किसी भी अन्य संगठन या किसी खाप चौधरी व थांबेदार की आलोचना न करें। उन्होंने कहा कि संगठन के कार्यकर्ता को इससे बचना होगा। प्रवक्ता डा. शीशपाल ने बताया कि किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर जल्द ही एक पंचायत का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान चौधरी राजवीर सिंह मलिक, देशपाल मलिक, जिलाध्यक्ष दुष्यंत मलिक, राजेंद्र सिंह पंवार, राजपाल आदि मौजूद रहे।