शामली। स्थानीय निकाय निदेशालय लखनऊ की निदेशक नेहा शर्मा ने नगर विकास अनुभाग के विशेष सचिव को पत्र भेजकर नगरपालिका शामली के अधिशासी अधिकारी सुरेंद्र सिंह के विरुद्ध शासकीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरतने के आरोप में विभागीय व दंडात्मक कार्रवाई की संस्तुति की है।
नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी सुरेंद्र सिंह के खिलाफ कुछ लोगों ने पूर्व में डीएम जसजीत कौर को शिकायत करते हुए मृत पशुओं के निस्तारण की उचित व्यवस्था न करने, डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन का टेंडर फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर देने और पालिका में नियम विरुद्ध पदोन्नति दिए जाने का आरोप लगाते हुए शिकायत की थी। डीएम ने इस मामले मेें शासन को पालिका के ईओ के खिलाफ कार्रवाई करने की संस्तुति करते हुए रिपोर्ट भेजी थी।
बताया गया है कि इस मामले में स्थानीय निकाय निदेशालय लखनऊ की निदेशक नेहा शर्मा ने शासन के विशेष सचिव नगर विकास अनुभाग-4 को पत्र भेजकर पालिका के ईओ सुरेंद्र सिंह पर शासकीय दायित्वों का निर्वहन में लापरवाही, शिथिलता और उदासीनता बतरने के कारण विभागीय व दंडात्मक कार्रवाई किए जाने की संस्तुति की है। इस संबंध में पालिका ईओ सुरेंद्र सिंह का कहना है कि इस मामले में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। उधर, डीएम जसजीत कौर ने बताया कि पूर्व में पालिका के ईओ के खिलाफ मिली शिकायतों की जांच के बाद शासन को कार्रवाई की संस्तुति करते हुए पत्र भेजा गया था। शासन स्तर से ही इसमें कार्रवाई होगी। शासन से क्या कार्रवाई हुई, इसकी उन्हें जानकारी नहीं मिली है।