शामली। जिले में बेसिक शिक्षा विभाग में हुए बडे खेल का पर्दाफाश ऑडिट में सामने आने के बाद खलबली मच गई। मामले में कमेटी का गठन कर कार्यवाही के आदेश दिए गए है। माना जा रहा है कि कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद आरोपी शिक्षकों व कर्मचारियों से करीब ढाई करोड रुपये की रिकवरी की जाएगी।
बेसिक शिक्षा विभाग में बड़े स्तर पर चल रहे खेल की पोल सोशल ऑडिट में खुलती नजर आई। ऊन ब्लॉक के 22 शिक्षकों सहित 60 कर्मियों को विभिन्न मदों में सांठ गांठ करके ढाई करोड़ का लाभ दिया गया। जिसका पता विभाग के सोशल ऑडिट में लगा।
इस मामले में बीएसए ने जांच कमेटी का गठन कर कार्रवाई के आदेश दिए। कहा कि जांच के बाद मामले में संलिप्त किसी भी दोषी को नहीं बख्शा जाएगा।
जिला बेसिक शिक्षा विभाग में छठे वेतनमान निर्धारण में त्रुटि, मनमाने तरीके से कनिष्ठ को वरिष्ठ के बराबर वेतन देने, दिव्यांग और मकान भत्ता देने, जीपीएफ, आरटीई, एएचआरए, पदोन्नति का लाभ शिक्षकों व कर्मचारियों को मनमाने तरीके से दिए जाने के अलावा बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार किया गया। यह भ्रष्टाचार वर्ष 2016 से लेकर 2021 तक किया गया है और इसमें विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों की मिलीभगत सोशल ऑडिट में सामने आई है।
बीएसए कोमल ने बताया कि सांठगांठ करके लाभ लेने वाले 22 शिक्षक शामिल है और यह सभी शिक्षक ऊन ब्लॉक में तैनात है। इसके अलावा 40 कर्मचारी ऐसे हैं, जिन्होंने लाभ लिया है। बताया कि इन सभी के खिलाफ ऑडिट रिपोर्ट आने के बाद जांच बैठा दी है और जांच रिपोर्ट आने के बाद रिकवरी की जाएगी।
जिसके बाद उनकी रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी। रिपोर्ट आने के बाद सभी शिक्षकों व कर्मचारियों से ढाई करोड़ रुपये की रिकवरी होगी और शासन के आदेशानुसार कार्रवाई की जाएगी।