शामली। अपर दोआब चीनी मिल शुक्रवार को शुरू हो गई। मिल चालू होने के बाद हर बार की तरह इस बार भी शहर में जाम लग गया। जाम लगने से आने जाने वाले वाहनों को परेशानी का सामना करना पड़ा। अधिकारियों के मुताबिक चीनी मिल में बोगी, ट्रैक्टर ट्राॅली और ट्रक से सबसे पहले गन्ना लाने वाले किसानों और चालकों को सम्मानित किया गया।
शुक्रवार को सुबह से ही अपर दोआब चीनी मिल शामली में गन्ना लदे वाहनों का आना शुरू हो गया था। दोपहर तक गन्ना यार्ड फुल हो गया। गन्ने के ज्यादा वाहन आने से मिल गेट से लेकर शामली कोतवाली गेट तक वाहनों की लंबी कतार रही।
चीनी मिल के इकाई प्रमुख प्रदीप सल्लार ने पंडित के माध्यम से विधिवत हवन के साथ पूजा-अर्चना संपन्न कराई। इस दौरान प्रथम बोगी लाने वाले गन्ना किसान विजय सिंह भैंसवाल, संजीव कुमार बनत, ट्रैक्टर ट्राॅली से गन्ना लाने वाले किसान सुरेंद्र कुमार और गजेंद्र शामली को शाल ओढ़ाकर पुरस्कृत किया।
सल्लार ने बताया कि चीनी मिल दोपहर दो बजे चलनी थी, किंतु दो घंटे देरी से शाम चार बजे चली। देरी से मिल चलने से गन्ने के वाहनों के कारण शहर में जाम लगा है।