शामली। चतुर्थ खंड के एक्सईएन रवींद्र प्रकाश ने कैराना कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया था कि 28 फरवरी को औचक निरीक्षण में कैराना में रामड़ा बरात घर के पास मोहल्ला अफगानान में नियम विरुद्ध लाइन खींची पाई गई। बताया गया कि यह कार्य तत्कालीन उप खंड अधिकारी के निर्देश पर एलएंडटी कंपनी के स्थानीय ठेकेदार सुनील कुमार द्वारा कराया गया है। उक्त कार्य अभिलेखों में नहीं मिला। उक्त कार्य का सूत्रधार संविदा लाइनमैन कर्मी लखपत है। सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग एक्सईएन ने की थी।
शामली के बिजली चोरी निरोधक थाने के प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया कि आरोपी लाइनमैन और सुपरवाइजर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। मामले की जांच शुरु कर दी है। उधर, एक्सईएन रविंद्र प्रकाश का कहना है कि इस मामले में एसडीओ ओर अन्य की भूमिका भी संदिग्ध मिली है। जांच की जा रही है। अन्य अधिकारियों के भी नाम सामने आ सकते हैं। जल्द ही पूरी रिपोर्ट एसई और अन्य अधिकारियों को सौंपी जाएगी।