शामली। झिंझाना में वाहनों के अवैध कटान के मामले में पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। इस मामले में पुलिस दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है जबकि अन्य तीन आरोपी अभी फरार है। पुलिस फरार आरोपियाें की तलाश में दबिश दे रही है। मंगलवार की शाम को पुलिस ने मोहल्ला सालारा के पास बाग में बनाए गए गोदाम में चार पहिया व दुपहिया वाहनों का अवैध कटान करते दो लोगों को गिरफ्तार किया था।
पुलिस ने मौके से कटी हुई चोरी की कार के पांच इंजन, एक बाइक का इंजन, वाहनों के कटे हुए पार्टस, चार कार के गियर बॉक्स, कार की बॉडी, दो फ्रंट सीट, रेडिएटर, कार की डिग्गी, खिड़की, बोनट, टंकी, स्टीयरिंग आदि बड़ी संख्या में सामान व वाहन काटने के उपकरण बरामद किए थे। पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया था। पुलिस इस मामले में सैफ अली पुत्र असलम और रिजवान पुत्र गफ्फार निवासी मोहल्ला पांसरियान शामली को गिरफ्तार कर चुकी है जबकि अन्य तीन आरोपी वसीम व रिजवान निवासी झिंझाना और फैजान निवासी काजीवाड़ा शामली फरार चल रहे हैं।