मुजफ्फरनगर। रालोद विधानमंडल दल के नेता राजपाल बालियान ने कहा कि प्रशासन मुस्लिम समाज के साथ गलत बर्ताव कर रहा है। बुढ़ाना पुलिस मुस्लिम समाज के लोगों के घरों में गलत तरीके से तलाशी ले रही है।

में गुरुवार को बुढ़ाना विधायक ने ट्वीट कर कहा कि जिले में यह सब नहीं चलने दिया जाएगा। अगर पुलिस-प्रशासन ने अपने रवैये में सुधार नहीं किया तो सड़क से लेकर विधानसभा तक लड़ाई लड़ी जाएगी।

विधायक ने कहा कि बुढ़ाना क्षेत्र के जौला गांव में जिस तरह घर-घर जाकर फ्रिज चेक किए गए हैं, वह निंदनीय है। रमजान माह में भी पुलिस धार्मिक भावनाओं का ध्यान नहीं रख रही है। इस तरह की हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निर्दोष लोगों के प्रति अगर पुलिस ने अपना व्यवहार नहीं सुधारा, तो रालोद आंदोलन करने से भी पीछे नहीं हटेगा। विधानसभा में भी बुढ़ाना पुलिस के रवैये का मामला उठाया जाएगा।