शामली| जिले की तीनों शुगर मिलों पर गन्ना भुगतान का करीब 645 करोड़ रुपये बकाया है। इसके विरोध में रालोद विधायकों व कार्यकर्ताओं ने जिला गन्ना अधिकारी कार्यालय परिसर में धरना दिया और डीसीओ विजय बहादुर सिंह का घेराव किया। धरना दे रहे किसानों ने कहा कि यदि मिल मालिकों के पास धनराशि नहीं है तो सरकार से आकस्मिक निधि से धन लेकर किसानों को भुगतान कर दिया जाए।
शामली शुगर मिल पर 258 करोड़, बजाज मिल थानाभवन मिल पर 247 करोड़ और ऊन शुगर मिल पर 139 करोड़ बकाया है। इस दौरान कई वक्ता आक्रोशित भी दिखाई दिए। धरना देने वालों में शामली सदर विधायक प्रसन्न चौधरी, थानाभवन विधायक अशरफ अली, पूर्व विधायक नवाजिश आलम, रालोद जिलाध्यक्ष वाजिद अली, विजय कौशिक, राजन जावला आदि मौजूद रहे।