शामली। योगी सरकार ने अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए हुए हैं। इसी क्रम में शहर में सड़क किनारे सफेद पट्टी बना दी गई और रेहड़ी-ठेली इससे पीछे खड़ी होंगी। सोमवार को अतिक्रमणकारियों को चेतावनी देने के लिए अफसर शहर में निकल सकते हैं और जल्द ही अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू करने की योजना है। पिछले सप्ताह नगर पालिका शामली के सभागार में उप जिलाधिकारी बृजेश कुमार सिंह ने व्यापारियों के साथ बैठक की थी। अपील की थी कि अतिक्रमण खुद ही हटा लें और सहयोग करें। इसी बैठक में इस पर भी सहमति बनी थी कि सड़क किनारे एक सफेद पट्टी बना दी जाए, जो सीमा होगी। इससे आगे कोई रेहड़ी-ठेली नहीं लगेगी। व्यापारी नाले-नालियों से आगे सामान नहीं रखेंगे। सोमवार को पट्टी बननी थी, लेकिन बाद में रविवार दिन तय हुआ। क्योंकि इस दिन शहर में साप्ताहिक बंदी भी होती है और सरकारी-गैर सरकारी कार्यालय बंद रहते हैं। ऐसे में शहर में भीड़ नहीं होती है।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम दास गर्ग ने बताया कि व्यापारियों से अपील की है कि अतिक्रमण न करें। हालांकि बेवजह किसी व्यापारी का अतिक्रमण के नाम पर उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं करेंगे। लेकिन अगर कोई अतिक्रमण करता है और फिर प्रशासन कार्रवाई करेगा तो जिम्मेदारी व्यापारी की स्वयं होगी। नगर पालिका परिषद शामली के अधिशासी अधिकारी सुरेंद्र यादव ने बताया कि सड़क किनारे पट्टी का काम रविवार को रात में ही पूरा होने की उम्मीद है। हनुमान धाम क्षेत्र, वीवी इंटर कालेज रोड, अग्रसैन पार्क क्षेत्र में पट्टी शाम तक बन गई थी। अतिक्रमण हटाने का अभियान भी जल्द शुरू किया जाएगा।

एक सप्ताह में कईं बार नगर पालिका कर्मचारी अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दे चुके हैं। एक दिन ही चला था अभियान अप्रैल माह में नगर पालिका ने अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू किया था। लेकिन एक ही दिन फव्वारा चौक से दिल्ली रोड तक थोड़ा अतिक्रमण हटा था। इसके बाद अभियान दम तोड़ गया था। पूर्व में भी इसी तरह अतिक्रमण के खिलाफ अभियान दम तोड़ते रहे हैं।