शामली। 15 दिन पूर्व चौसाना के किराना व्यापारी से हुई ढाई लाख रुपये की लूट का पुलिस ने मंगलवार को खुलासा करते हुए तीन बदमाश को गिरफ्तार कर संगीन धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया है। बदमाशों के कब्जे से लूटी गई रकम में से डेड़ लाख रुपये, लूट में प्रयुक्त बाइक,तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं । बता दें कि 15 दिन पूर्व चौसाना के गंगोह तिराहे पर स्थित किराना व्यापारी हरिओम से घर लौटते समय ढाई लाख रुपये से भरे बैग को तमंचे के बल पर लूट लिया था। लूटा का खुलासा करने के लिए सीओ अमरदीप मौर्या के नेतृत्व में गठित तीन टीमों ने बदमाश विशाल उर्फ आशू उर्फ जोजो पुत्र जसवीर ,अनीश उर्फ अमित पुत्र सुनील व रजत पुत्र सुनील निवासीगण सलारपुर थाना गंगोह जिला सहारनपुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। खुलासे के दौरान पुलिस ने बताया कि अमित व रजत दोनों भाई है और मुखबिर की मदद से बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था। हालाकि अभी भी पुलिस के खुलासे में झोल नजर आ रही है। पुलिस चौकी प्रभारी सचिन पुनिया का कहना है कि पकड़े गए तीनों नशे के आदी हैं।