शामली। इस बार कांवड़ यात्रा के दौरान शिवभक्तों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो, इसके लिए पुलिस और प्रशासन ने विशेष प्लान तैयार किया है। शामली में पहली बार जहां शिवभक्तों को रूट डायवर्जन के रास्तों की जानकारी देने के लिए सहारनपुर तिराहे पर बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाने का निर्णय लिया है। वहीं, रूट डायवर्जन के गूगल मैप के लिंक को भी लोगों को शेयर किया जा रहा हैं । पुलिस की साइट से भी लोग लिंक को क्लिक कर डाउनलोड कर सकते हैं। सोशल मीडिया पर भी लिंक को शेयर किया जा रहा है।

जिले में कांवड़ यात्रा शुरू हो चुकी है। यूपी के विभिन्न जिलों के अलावा राजस्थान, हरियाणा के पानीपत और अन्य स्थानों के शिवभक्तों ने शामली से होते हुए हरिद्वार के लिए जाना शुरू कर दिया है। बोल बम-बम के जयघोष के साथ शिवभक्त आगे बढ़ रहे हैं। एडीएम संतोष कुमार सिंह ने बताया कि कांवड़ यात्रा के दौरान शिवभक्तों को किसी तरह की परेशानी नहीं होे, इसके लिए पूरी तैयारी की जा रही है। पहली बार सहारनपुर तिराहे पर बड़ी एलईडी लगाई जाएगी। जिसमें शिवभक्तों को शामली के विभिन्न मार्गों के डायवर्जन की वीडियो के माध्यम से जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा स्क्रीन पर प्रतिदिन भगवान शिव, पार्वती और अन्य के भजन और गीत गूंजते रहेंगे। इसके अलावा पिछले साल कांवड़ यात्रा करने वाले शिवभक्तों की भी वीडियो और फाेटो चलाए जायेंगे।

एसपी अभिषेक ने बताया कि रूट डायवर्जन के दौरान शिवभक्तों को परेशानी नहीं हो, इसके लिए रूट डायवर्जन के गूगल मैप के लिंक भी शेयर किए जा रहे हैं। प्रयास है कि शिवभक्तों को यात्रा के दौरान किसी भी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाए।

एएसपी ओपी सिंह ने बताया कि कांवड़ यात्रा को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। दो कंपनी पीएसी, एक एडिश्नल एसपी, तीन डीएसपी, दस इंस्पेक्टर, दस सब इंस्पेक्टर मुरादाबाद और अन्य स्थानों से मिले हैं। सभी को बैठक लेकर जिम्मेदारी सौंपी जा रही है। लापरवाही नहीं बरतने की भी हिदायत दी गई है।

एसपी अभिषेक ने बताया कि पूर्व में वारदातों को अंजाम देने वाले आपराधिक किस्म के लोगों का टीमों द्वारा सत्यापन कराया जा रहा है। ऐसे लोगों पुलिस की नजर रहेगी। यदि गड़बडी मिलती है तो तुरंत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।