शामली। कस्बे में काल जुलूस के दौरान कलाकार की तलवार(लकड़ी की) व्यापारी को लगने पर घायल हो गया। इसके बाद घायल व्यापारी के परिजनों ने हंगामा कर दिया। मामला बढ़ता देख पुलिस ने जुलूस को बीच में ही बंद कराकर लोगों को शांत किया। इस मामले में कैराना कोतवाली में अलग-अलग तहरीर दी गई हैं।

कस्बे की श्रीरामलीला कमेटी द्वारा प्रतिवर्ष काल जुलूस निकाला जाता है। मंगलवार को जुलूस में काल का किरदार निभा रहे कलाकार ने आर्य कन्या इंटर कॉलेज के सामने मोहल्ला बेगमपुरा निवासी व्यापारी प्रवीण पर लकड़ी की तलवार से वार कर दिया। इससे व्यापारी घायल हो गया। व्यापारी के परिजनों ने कटहरा धर्मशाला के सामने हंगामा शुरू कर दिया। परिजन काल द्वारा व्यापारी को रंजिशन घायल करने का आरोप लगा रहे थे। उन्होंने कमेटी के लोगों के प्रति भी कड़ा एतराज व्यक्त किया। कमेटी के लोगों ने जुलूस को गोशाला भवन के पास रोककर कलाकार को अंदर बंद कर दिया। आरोप है कि कुछ देर बाद घायल व्यापारी के परिजन लाठी-डंडे लेकर गोशाला भवन पर पहुंच गए और काल का किरदार निभा रहे कलाकार को बाहर निकालने की बात कहने लगे।

सूचना पर कोतवाली पर तैनात एसएसआई राधेश्याम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। कड़ी सुरक्षा के बीच पुलिस काल का किरदार निभा रहे कलाकार को लेकर कोतवाली पहुंची। घायल व्यापारी प्रवीण गर्ग ने कलाकार और श्री रामलीला कमेटी के लोगों के विरुद्ध तहरीर दी है। वहीं कलाकार रम्भू उर्फ डिस्को उर्फ निन्ना की ओर से भी व्यापारी एवं उसके परिवार के लोगों के खिलाफ तहरीर दी गई है। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनिल कपरवान का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।