शामली। दिल्ली में हुए श्रद्धा हत्याकांड का मामला तूल पकड़ता नजर आ रहा है। जहां कॉल सेंटर में काम करने वाली श्रद्धा के 35 टुकड़े की कहानी देखकर हर कोई हैरान है। जिसके चलते कलक्ट्रेट पहुंचे हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारियों ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए देश के राष्ट्रपति के नाम डीएम को एक ज्ञापन सौंपकर हत्यारे को फांसी दिए जाने की मांग की है।
आपको बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली में आफताब द्वारा अपनी प्रेमिका श्रद्धा के 35 टुकड़े कर फेंके जाने से हिंदू संगठनों में उबाल नजर आ रहा है। जहां गुरुवार को हिंदू जागरण मंच के कुछ पदाधिकारी कलेक्ट्रेट पहुंचे।जहां उन्होंने देश के राष्ट्रपति के नाम डीएम को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि मुंबई की रहने वाली युवती श्रद्धा के साथ विकृत मानसिकता रखने वाले आफताब ने जिस तरह से दिल्ली के महरौली में युवती के 35 टुकड़े करके 18 दिन तक एक बड़े से फ्रिज में रखे और उन्हें किसी को भनक लगे बिना एक एक कर उन्हे ठिकाने लगाता रहा उसे लेकर हिंदू जागरण मंच कड़ा आक्रोश है।हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारियों ने कहा की लगातार हिंदू बेटियो को इसी तरह लव जिहाद का शिकार बनाया जा रहा है लेकिन हिंदू जागरण मंच इस तरह के कृत्य को अब बर्दास्त नही करेगा।
उन्होंने कहा की उक्त मामले की जांच एनआईए से कराई जानी चाहिए जिससे पता चल सके की आरोपी के तार कहा कहा से जुड़े है।हिंदू जागरण मंच ने श्रद्धा के हत्यारे आफताब को तत्काल प्रभाव से फांसी दिलाए जाने की मांग की है।