शामली। निकाय चुनाव के नामांकन प्रक्रिया मंगलवार से शामली कलेक्ट्रेट में प्रारंभ हो गई है। नामांकन को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के प्रबंध किए गए हैं।

नामांकन प्रक्रिया को सकुशल संपन्न कराए जाने के लिए जिलाधिकारी रविंद्र सिंह, पुलिस अधीक्षक अभिषेक ने नामांकन केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बैरिकेडिंग की व्यवस्था के साथ-साथ नामांकन कक्ष के बाहर मतदाता पंजीकरण को लेकर बोर्ड लगाए जाने के निर्देश दिए हैं। इस अवसर पर सीओ सिटी सत्येंद्र कुमार सिंह मौजूद रहे ।