शामली। शामली के सदर कोतवाली क्षेत्र के गणेश चौक पर आज एक बार फिर टैक्स चोरी का मामला सामने आया। सेल टैक्स की टीम ने एक छोटे डीसीएम वाहन पर छापेमारी की। जिसमें सैकड़ों पेटी साबुन और बालों पर लगाने वाले रंग बरामद हुए। यह सामान एक बैटरी की दुकान पर उतारा जा रहा था।
सेल टैक्स की टीम को इस कार्रवाई की सूचना स्थानीय लोगों की शिकायत पर मिली। टीम ने गाड़ी के ड्राइवर से पूछताछ की। जिन्होंने बताया कि गाड़ी में करीब 150 पेटी साबुन और रंग की हैं। छापेमारी के दौरान, टीम ने देखा कि सामान के मालिक के पास कोई भी बिल या पुख्ता दस्तावेज नहीं थे।
पैसे की हेराफेरी और टैक्स चोरी के संदेह में, सेल टैक्स टीम ने गाड़ी और सामान को जब्त कर लिया। सेल टैक्स टीम के अधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि दुर्गेश नामक व्यापारी के खिलाफ टैक्स चोरी का मामला सामने आया है। हालांकि, मौके पर कोई भी साक्ष्य उपलब्ध नहीं हो सका।
टीम ने सभी सामान को फिर से गाड़ी में लोड किया और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी। यह घटना उस समय सामने आई है। जब जनपद में सेल टैक्स चोरी के मामले रोजाना बढ़ते जा रहे हैं। टीम को इस पर अंकुश लगाने में कठिनाई हो रही है।
इस छापेमारी से यह स्पष्ट हो गया है कि टैक्स चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए प्रभावी कदम उठाने की आवश्यकता है। जनपद की सेल टैक्स टीम अब इस मामले की गहराई से जांच करेगी। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।