
शामली। झिंझाना थाना क्षेत्र में गागौर रोड़ पर ईख के खेत के किनारे खड़ी कार में गोली लगा शव मिलने की सूचना से पुलिस प्रशासन में हड़कम्प मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त की गयी। जिसमें व्यक्ति की पहचान झिंझाना निवासी व्यापारी के रूप में हुई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और मौके पर डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाकर जांच की गयी। एसपी के निर्देशन में घटना की जांच के लिए एसओजी व सर्विलांस टीम को लगा दिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है।
बुधवार सवेरे करीब 8 बजे थाना झिंझाना पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि कस्बा झिंझाना से गागौर जाने वाले रोड के किनारे ईख के खेत में खड़ी स्कॉर्पियो गाड़ी नंबर यूपी 19 एफ 7907 के पास एक व्यक्ति का गोली लगा शव पड़ा है। सूचना पर तत्काल प्रभारी निरीक्षक झिंझाना हमराह फोर्स के मौके पर पहुंचे। जहां मृतक के संबंध में आवश्यक छानबीन कर मृतक की पहचान कराई गई। जिसकी पहचान राजकुमार शर्मा पुत्र कृष्ण पाल निवासी कस्बा व थाना झिंझाना जनपद शामली के रूप में हुई। घटना की सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक नित्यानंद राय भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होने मौके पर डॉग स्क्वाड एवं फॉरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य एकत्रित कराये। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के अनावरण के लिए थाना झिंझाना की 2 टीम, एसओजी एवं सर्विलांस को लगाया गया है। पुलिस ने मृतक के परिजनों द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप
शामली। एक महिला ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कुछ युवकों पर घर में घुसकर गाली गलौच करने और मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाया है। पीडिता ने मामले में जांच कर कार्यवाही किए जाने की मांग की है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला बडी माता मंदिर रोड निवासी रेशमा पत्नी खलील ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गत मंगलवार देर शाम बच्चे छत पर खेल रहे थे, इसी दौरान मौहल्ले के ही समीर, आसिफ, जुबैर घर में घुस आये और बच्चों पर थूकने का आरोप लगाते हुए गाली गलौच करने लगे। जिसका पीडिता ने विरोध किया तो उक्त लोगों ने मारपीट शुरू कर दी, जिसमें पीडिता की एक आंख में काफी चोटे आई है। बाद में उक्त लोग जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पीडिता ने बताया कि बाद में उक्त लोगों ने फोन कर पुलिस को शिकायत करने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी भी दी। पीडिता ने मामले में जांच कर कार्यवाही किए जाने की मांग की है। वही पुलिस ने महिला की शिकायत पर उक्त युवकों की तलाश शुरू कर दी है।
तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
शामली। शहर के आरके इंटर कालेज में नवनियुक्त सहायक अध्यापकों की तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें प्रशिक्षुओं को विभागीय संरचना के संबंध में जानकारी दी गई।
बुधवार को शहर के शहर के आरके इंटर कालेज में नवनियुक्त सहायक अध्यपकों के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ नोडल अधिकारी अमित मलिक ने मां सरस्वती के सम्मुख द्वीप प्रज्जवलित कर किया। इस दौरान प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि सरकार के द्वारा निर्देशित कार्यशाला में प्रशिक्षण दिया जायेगा ताकि आप आदर्श अध्यापक बन सके। प्रधानाचार्य कैप्टन लोकेन्द्र सिंह ने कहा कि आदर्श अध्यापक बनकर राष्ट्र का निर्माण करना है और एक दीप जलाकर अन्य द्वीप भी जलाने है। प्रशिक्षण के अन्तर्गत प्रधानाचार्या रूचिता ढाका ने प्रशिक्षुओं को विभागीय संरचना के संबंध में जानकारी दी। इस मौके पर प्रधानाचार्य विनोद वर्मा, श्रवण कुमार, रवि खन्ना, प्रमोद कुमार, दिनेश कुमार आदि मौजूद रहे।
धमाकेदार ख़बरें
