शामली। लाइन लॉस कम नहीं करने वालों पर ऊर्जा निगम ने कार्रवाई करनी शुरू कर दी है। कैराना में लगातार चेतावनी के बावजूद लाइन लॉस कम कर पाने में नाकाम एसडीओ ओमप्रकाश और टीजीटू अमित को हटा दिया गया है। ओमप्रकाश को जहां मुजफ्फरनगर अटैच किया गया है। वहीं, अमित को एसई कार्यालय भेजा गया है। इसके अलावा 14 अन्य को भी नोटिस जारी किए गए हैं। एसई और एक्सईएन ने लाइन लॉस कम करने के निर्देश मातहतों को दिए हैं। कहा कि लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
दरअसल, हाल ही में लखनऊ में हुई ऊर्जा निगम के अधिकारियों की बैठक में विद्युत वितरण खंड चतुर्थ में लाइन लाॅस कम नहीं होने पर चेयरमैन ने नाराजगी जाहिर की थी। साथ ही एक्सईएन रवींद्र प्रकाश को लाइन लॉस को कम करने के निर्देश दिए थे। एक्सईएन ने मातहतों को लापरवाही नहीं बरतने के निर्देश दिए थे। जिले की यदि बात की जाए तो लाइन लास 15.77 चल रहा है। एक्सईएन रवींद्र प्रकाश ने बताया कि उनके क्षेत्र के इमाम गेट में लाइन लॉस 51 से 62, टाउन 1 में 36 से 39 और कोतवाली में 46 से 59 प्रतिशत तक है, जो काफी कम है। अवर अभियंताओं को निर्देश दिए गए हैं कि दस दिन के अंदर लाइन लॉस कम करें, वरना कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। जल्द ही लापरवाही बरतने वाले अवर अभियंताओं को नोटिस भी जारी किए जाएंगे।