शामली। नगर के नया बाजार स्थित निर्मल वालिया मार्ग पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। वहां पर 2500 अज्ञात शवों का अंतिम संस्कार कर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराने वाली क्रांतिकारी शालू सैनी को विश्व हिंदू महासंघ द्वारा सम्मानित किया गया।

रविवार को विश्व हिंदू महासंघ एवं मातृ शक्ति विहिम द्वारा गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराने वाली मुज्जफरनगर निवासी क्रांतिकारी शालू सैनी के सम्मान में कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में साक्षी वेलफेयर की अध्यक्षा क्रांतिकारी शालू सैनी को विहिम पदाधिकारियों ने रक्षा व सुरक्षा चिन्ह के रूप में ढाल और कृपाण देकर सम्मानित किया। क्रांतिकारी शालू सैनी ने बताया कि अभी तक लगभग 2500 अज्ञात शवों का अंतिम संस्कार कर चुकी हैं। मंडल प्रभारी पंकज वालिया ने कहा कि शालू सैनी एक महिला होने के बावजूद जो अज्ञात शवों का अंतिम संस्कार करती है उसके लिए वो प्रशंसा की पात्र हैं।

उन्होंने कहा जिस धर्म व समाज में मान्यता के अनुसार किसी महिला का श्मशान घाट में जाना वर्जित माना जाता है उस परिस्थिति में शालू सैनी जो कार्य कर रही हैं वो बहुत बड़ा हिम्मत और हौंसले का कार्य है। इस मौके पर मनोज सैनी , राजू सैनी, डॉक्टर सत्यपाल बागला, मातृशक्ति जिलाध्यक्षा सीमा गर्ग, महिमा वालिया, सरोज गोयल, सीमा शर्मा, रेखा सिंह, मानसी, सुनील सैनी, ज्योति अरोरा, रवि सिंह, डिंपल उपाध्याय, आर्यन वालिया आदि उपस्थित रहे।