शामली। दिल्ली-सहारनपुर हाईवे के शामली बाईपास का सड़क निर्माण पूरा हो गया है। बाईपास की जद में आ रहे बलवा, सिंभालका, सेहटा फ्लाईओवरों का निर्माण चल रहा है। सिंभालका फ्लाईओवर आम जनता के लिए चालू होने में फिलहाल 15 दिन और लगेंगे।

दिल्ली-सहारनपुर हाईवे के शामली बाईपास की जद में बलवा रेलवे क्रांसिग पर रेलवे पुल और सिंभालका व सेहटा गांव में दो फ्लाईओवर निर्माणाधीन हैं। बलवा में रेलवे पुल के पिलर खड़े हो चुके हैं। गार्डर रखने, लिंटर डालने और एप्रोच रोड व सर्विस लेन का निर्माण बाकी है। सिभांलका फ्लाईओवर का गार्डर एवं लिंटर डालने के बाद एप्रोच रोड तैयार करने का कार्य हो चुका है। फ्लाईओवर पर वाहनों की सुरक्षा के मुंडेर बनाने का कार्य चल रहा है। अगले पंद्रह दिन में सिंभालका फ्लाईओवर और एप्रोच रोड पर काली परत डाल दी जाएगी।

दूसरी ओर सेहटा में फ्लाईओवर पर आठ गार्डर रखे जा चुके हैं। एक साइड का लिंटर डाला चुका है। अगले 15 दिन में दूसरी साइड का लिंटर डाला जाएगा। इसी दौरान एक साइड का लिंटर खुल जाएगा है। निर्माण एजेंसी के प्रबंधक जितेंद्र बालियान ने बताया कि सेहटा फ्लाईओवर पर सभी गार्डर रखने के बाद एक साइड का लिंटर डाला जा चुका है। दूसरी साइड का लिंटर डालने के लिए अभी समय लगेगा। सिंभालका फ्लाईओवर 15 जुलाई के बाद खुल जाएगा। उनका कहना है कि अब निर्माण एजेंसी का मुख्य फोकस ओवरब्रिज और फ्लाईओवरों के निर्माण पर है।